ENG vs PAK, 3rd Test, Day 3 Highlights: Azhar Ali Century is not Enough for Pakistan |वनइंडिया हिंदी

2020-08-24 106

ENG vs PAK, 3rd Test, Day 3 Highlights: England have enforced the follow-on on Pakistan who have been bowled out for 273 in their first innings. James Anderson finished with 5/56, helping England acquire a 310-run lead. He is two strikes away from his 600th Test wicket. Azhar Ali remained unbeaten on 141.

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच साउथैम्पटन में खेला जा रहा है। मेजबान इंग्लैंड पहले बल्लेबाजों और बाद में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। इस मैच में जहां इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 583 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया तो वहीं पाकिस्तान की टीम रनों का पीछा करते हुए महज 273 रन बनाये और अपने सारे विकेट खो दिये हैं

#ENGvsPAK #MathchHighlights #AzharAli